BSA Gold Star 650: क्लासिक लीजेंड्स की नई बाइक बीएसए गोल्ड स्टार 650 की भारत में डिलीवरी शुरू हो गई है. इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 650 सीसी इंजन वाली यह मोटरसाइकिल 'रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650' को टक्कर देती नजर आ रही है. बीएसए गोल्ड स्टार में एक शानदार पेट्रोल टैंक, लंबी सिंगल सीट, एक गोल हेडलाइट और वायर-स्पोक व्हील भी हैं. यह बाइक इनसिग्निया रेड, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर, हाईलैंड ग्रीन और शैडो ब्लैक जैसे विभिन्न कलर्स में उपलब्ध है. बाइक में 12 लीटर ईंधन टैंक की क्षमता है.
BSA Gold Star 650, ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल गेज क्लस्टर और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें डुअल-चैनल ABS, USB चार्जिंग पोर्ट और स्लिपर क्लच भी शामिल है. बाइक में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील्स लगाए गए हैं, जो पिरेली टायर से सजाई गई है.
652 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित, बीएसए गोल्ड स्टार 45 एचपी की शक्ति और 55 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ 5-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सपोर्ट किया जाता है. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की तरफ ब्रेम्बो ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 320 मिमी सिंगल फ्लोटिंग डिस्क और पीछे की तरफ ब्रेम्बो सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 225 मिमी सिंगल डिस्क शामिल हैं.
गोल्ड स्टार की कीमत 3 लाख रुपये से लेकर 3.35 लाख रुपये तक है. बीएसए रेट्रो मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला इंटरसेप्टर 650 से है, जिसकी कीमत 3.03 लाख रुपये से लेकर 3.31 लाख रुपये तक है.