Auto Expo 2023: मारुति ने पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्च
देश का सबसे बड़ा ऑटो मोबाइल शो ऑटो एक्सपो-2023 ग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है. बुधवार सुबह मारुति की कॉन्सेप्ट कार की लांन्चिंग हुई. इसमें ईवीएक्स एसयूवी को लोगों के सामने लाया गया.
नोएडा, 11 जनवरी : देश का सबसे बड़ा ऑटो मोबाइल शो ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo-2023) ग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है. बुधवार सुबह मारुति की कॉन्सेप्ट कार की लांन्चिंग हुई. इसमें ईवीएक्स एसयूवी (EVX SUV) को लोगों के सामने लाया गया. मारुति की लॉन्च की गई पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार की चाजिर्ंग में 550 किमी चलेगी. इस कार को कई नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. एक्सपो के पहले दो दिन पब्लिक एंट्री नहीं है. आम लोगों के लिए ये शो 13 जनवरी से ओपन किया जा रहा है.
ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी, टोयोटा, टाटा मोटर्स, एमजी, किआ, हुंडई मोटर इंडिया और बीवाईडी की गाड़ियां रखी गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो में मारुति सुजुकी की जिम्नी पेश की जा सकती. इसके अलावा यहां मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से भी पर्दा उठाएगी. ऑटो एक्सपो में टाटा की पंच इलेक्ट्रिक भी देखने को मिल सकती है. यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023: Tata Motors का होगा धमाका, ऑटो एक्सपो में 3 EV कार करेगी लॉन्च
ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप भी शामिल हो रहे हैं. इनमें मारुति सुजुकी, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लेलैंड, वोल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल, ह्यूंदै, किआ, बीवाईडी, क्यूमिंस, टोयोटा, लैक्सस, अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्स, टॉर्क मोटर्स, बनेली, कीवे, मैटा, टाटा मोटर्स, हैक्सल मोटर्स, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू, ओमेगा मोबिलिटी, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, एमटीए ई-मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, अल्ट्रा वॉयलट, प्रावेग जैसी कंपनियां शामिल हैं.
ये शो 13 जनवरी से 18 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. ऑटो एक्सपो मोटर शो आम लोगों के लिए सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा, जबकि वीकेंड पर इसका समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगा.