लवीव (यूक्रेन): यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को रूस पर मेलिटोपोल शहर के महापौर का अपहरण करने का आरोप लगाया और इसकी तुलना ‘‘आईएसआईएस आतंकवादियों’’ के कार्यों से की. जेलेंस्की ने शुक्रवार शाम एक वीडियो संबोधन में कहा, ‘‘वे आतंक के एक नए चरण में चले गए हैं, जिसमें वे यूक्रेन के वैध स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों को मिटाने, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.’’ यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिल टिमोशेंको ने सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि इस वीडियो में एक चौराहे पर महापौर इवान फेडोरोव को ले जा रहे हथियारबंद लोगों का समूह दिख रहा है.
रूसी सेना ने 26 फरवरी को 150,000 की आबादी वाले दक्षिणी बंदरगाह शहर मेलिटोपोल पर कब्जा कर लिया था. पूर्वी यूक्रेन में मास्को समर्थित विद्रोहियों के क्षेत्र लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के अभियोजक कार्यालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि फेडोरोव के खिलाफ आपराधिक मामला था. यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध के मद्देनजर अन्य देशों में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों की तैनाती
Grim development from one of the southern Ukrainian cities under Russian occupation.
Ukraine says the mayor of Melitopol, Ivan Fedorov, who had insisted the city remained Ukrainian, was kidnapped by Russian forces today- CCTV shows him led away. He has been charged with terrorism pic.twitter.com/E9yjdNaReS
— Patrick Reevell (@Reevellp) March 11, 2022
अभियोजक के कार्यालय ने फेडोरोव पर ‘‘आतंकवादी गतिविधियों’’ और ‘राइट सेक्टर’ के लड़ाकों को ‘‘डोनबास के नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी अपराध करने’’ के लिए वित्तपोषण करने का आरोप लगाया. कार्यालय ने कहा कि वह फेडोरोव की तलाश कर रहा है और उनके ठिकाने के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कार्यालय से संपर्क करने को कहा.