देश की खबरें | युवाओं को आगे आकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रयास करना चाहिए : शाह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई और युवाओं से आगे आकर 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया।
अहमदाबाद, 13 अगस्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई और युवाओं से आगे आकर 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया।
यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘तिरंगा यात्रा’ युवाओं में ऊर्जा भरने और राष्ट्र निर्माण के लिए उन्हें प्रतिबद्ध करने का एक तरीका है।
शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो साल पहले शुरू किया गया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान न केवल देशभक्ति की अभिव्यक्ति बन गया है, बल्कि 2047 तक भारत को एक महान और विकसित राष्ट्र बनाने की हमारी प्रतिज्ञा का प्रतीक भी बन गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है, तो नागरिकों, विशेषकर युवाओं को आगे आकर उस क्षेत्र में देश को अव्वल बनाने के उद्देश्य से काम करने की जरूरत है, जिसमें वे कार्यरत हैं।’’
अहमदाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने के बाद राष्ट्रीय ध्वज थामकर शाह ने कुछ दूरी तक पैदल चलकर यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ थे।
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का तीसरा संस्करण मनाया जा रहा है। इस पहल के पीछे का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाना और तिरंगे के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)