देश की खबरें | देवरिया में नदी में दोस्तों को बचाने के प्रयास में युवक डूबा

देवरिया, तीन जुलाई उत्तर प्रदेश के देवरिया में गौरा नदी में डूब रहे अपने दोस्तों को बचाने के प्रयास में एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिला के गगहा विकासखंड के पूरे गांव का निवासी 20 वर्षीय अभय यादव अपने ननिहाल रुद्रपुर विकासखंड के सोनबरसा गांव गया था। बीती शाम वह अपने दोस्तों के साथ गौरा नदी में नहाने गया। नहाते समय अभय के तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अभय यादव ने नदी में छलांग लगा दी और अपने तीनों दोस्तों को सकुशल बचा लिया लेकिन वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

पुलिस के अनुसार, गोताखोरों की टीम में अभय यादव की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

देवरिया जिले के रुद्रपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभय यादव की तलाश की जा रही है।

अभय के पिता पूर्णमासी यादव ने बताया कि वह अपने ननिहाल घूमने गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)