देश की खबरें | नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने और बलात्कार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

फरीदाबाद, चार सितंबर फरीदाबाद में 15 साल की नाबालिग लड़की को कथित तौर पर शादी का झांसा देकर घर से भगा ले जाने और बलात्कार करने के आरोप में 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान आदित्य (20) के तौर पर हुई है जो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का निवासी है और फिलहाल फरीदाबाद के सेंट्रल थानाक्षेत्र में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि आरोपी 15 अगस्त को अपने पड़ोस में रहने वाली 15 साल की लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ रायबरेली ले गया जहां लड़की का फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा दर्शाई।

प्रवक्ता के मुताबिक, इसके बाद आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड के आधार पर मंदिर में लड़की से शादी की और फिर उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर तीन सितंबर को लड़की को रायबरेली से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की तरफ से सेंट्रल थाने में दी गई शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया था तथा इसमें अब पॉक्सो कानून की धाराएं भी शामिल कर ली गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)