VIDEO:युवक को Uber Auto की सवारी करना पड़ा भारी, कंपनी ने 62 रुपये की जगह 7.66 करोड़ का भेजा बिल, कस्टमर के देखकर उड़े होश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा में यात्रा सेवा मुहैया कराने वाले एक ऐप के माध्यम से सफर करने पर 62 रुपये की यात्रा का बिल सात करोड़ 66 लाख रुपये आने का दिलचस्प मामला सामने आया है।
नोएडा (उप्र),31 मार्च नोएडा में यात्रा सेवा मुहैया कराने वाले एक ऐप के माध्यम से सफर करने पर 62 रुपये की यात्रा का बिल सात करोड़ 66 लाख रुपये आने का दिलचस्प मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि संबंधित ऐप ने इसपर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.
नोएडा पुलिस का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी.
देखें वीडियो :
दरअसल, आशीष मिश्रा नाम के एक युवक ने 22 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और कहा कि उसकी यात्रा का सात करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का बिल आया है.
मिश्रा ने कहा कि यात्रा का बिल शुरुआत में 62 रुपये दिख रहा था लेकिन बाद में यह करोड़ों पर पहुंच गया.वीडियो में युवक कह रहा है कि वह मंगल या चांद पर जाता तो भी शायद उसका इतना बिल नहीं आता.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)