देश की खबरें | मां-बहन की हत्या के मामले में युवक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मां और बहन की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कोरबा, आठ जुलाई छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मां और बहन की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी में लक्ष्मी दास (44) और उनकी बेटी आंचल दास (21) की हत्या के आरोप में पुलिस ने लक्ष्मी के पुत्र अमन दास (19) को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज सुबह साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), कुसमुंडा के आदर्श नगर कालोनी में कर्मचारी आर के दास की पत्नी लक्ष्मी दास और बेटी आंचल दास के शव बरामद किए थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया “एसईसीएल के कर्मचारी दास रोज की तरह आज सुबह करीब छह बजे ड्यूटी पर चले गए थे। सुबह करीब 11 बजे पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा तब उन्हें कुछ संदेह हुआ। जब वह घर के भीतर पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी और बेटी के शव बाथरूम में पड़े हैं।”
उन्होंने बताया कि इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को तथा दास को घटना की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो दास के पुत्र अमन पर संदेह हुआ और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
अधिकारियों ने बताया कि अमन ने नशे की हालत में सब्जी काटने वाले चाकू से मां और बहन की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, अमन ने बताया कि नशे की हालत में जब वह सुबह घर पहुंचा तब मां और बहन ने उसे फटकार लगाई थी जिससे नाराज होकर उसने कथित रूप से दोनों की हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)