देश की खबरें | वाहनों की बैटरी चुराने के संदेह में युवक की पिटाई, दो गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के रीवा में वाहनों की बैटरी चुराने के संदेह में एक युवक की पिटाई की गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रीवा, 29 अगस्त मध्य प्रदेश के रीवा में वाहनों की बैटरी चुराने के संदेह में एक युवक की पिटाई की गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि यह घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार को हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक सड़क पर पड़ा दिखाई देता है और दो व्यक्ति उसे बेल्ट तथा लातों से पीटते नजर आते हैं। इस दौरान युवक दया की भीख मांगता दिखता है। वीडियो में घटनास्थल पर एकत्र भीड़ भी नजर आती है।
युवक की पहचान मोहम्मद असद (20) के रूप में हुई है।
नगर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में दो आरोपियों दानिश और कुलदीप की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी नीलकंठ एवं अनुज फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 307 (हत्या का प्रयास) एवं 342 सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
प्रसाद ने कहा कि बैटरी चोरी के मामले में एक व्यक्ति को दो लोगों ने पीटा और दो लोग तमाशबीन बने हुए थे। इसका वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़ित को ढूंढ़ा।
उन्होंने बताया कि नीलकंठ नाम का आरोपी मुकुंदपुर कस्बा निवासी पीड़ित को अपनी कार में ले गया था।
वहीं, असद ने कहा कि उसपर बैटरी चोरी का आरोप लगाया गया, जबकि उसने कोई चोरी नहीं की और उसे जबरन कार के भीजर ले जाकर पिटाई की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)