देश की खबरें | योगी ने प्रयागराज के माघ मेले, मथुरा-वृंदावन में संत समागम संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनपद प्रयागराज के माघ मेले 2020-21 तथा मथुरा-वृंदावन में होने वाले संत समागम-2021 की तैयारियों की समीक्षा की।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, सात दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनपद प्रयागराज के माघ मेले 2020-21 तथा मथुरा-वृंदावन में होने वाले संत समागम-2021 की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि ये आयोजन महत्वपूर्ण हैं। इन्हें प्रयागराज कुम्भ-2019 की तरह स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था के उच्च मापदण्डों के आधार पर आयोजित किया जाए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश में आज 739 नए केस पाए गए, राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 45,697 पहुंची: 7 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

योगी ने कहा कि प्रयागराज में गंगा तथा मथुरा-वृंदावन में यमुना की निर्मलता व अविरलता सुनिश्चित की जाए। इन दोनों आयोजनों को लेकर सभी संबंधित विभाग अपने स्तर पर निरंतर समीक्षा सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव स्तर पर साप्ताहिक/पाक्षिक रूप से हो और प्रगति से संबंधित रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को दी जाए।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल ने PM मोदी को लिखा पत्र, बोले- किसानों के मौजूदा संकट से दुखी हूं.

इस संबंध में जारी सरकारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में एक जनवरी से 16 फरवरी तक गंगा तथा मथुरा-वृंदावन में एक फरवरी से 28 मार्च तक यमुना का प्रवाह हर हाल में निर्मल और अविरल सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संबंधित कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरे कर लिए जाएं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\