देश की खबरें | पाकिस्तान वाले बयान को लेकर योगी ने किया अखिलेश पर हमला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानने के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों की शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि के बारे में क्या कहा जाए।

लखनऊ, 25 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानने के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों की शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि के बारे में क्या कहा जाए।

योगी ने मंगलवार को एक ट्वीट में सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा "जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए।"

उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, "वह स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है।"

योगी ने एक अन्य ट्वीट में विपक्ष को मुद्दा विहीन करार देते हुए कहा, "एक कहावत है। करें न धरें, तरकश पहने फिरें..."पूरे विपक्ष का यही हाल है! सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब 'तरकश' पहने फिर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक अखबार को दिए गए साक्षात्कार में कहा था,‘‘ भारत का असल दुश्मन चीन है, पाकिस्तान तो राजनीतिक दुश्मन है। मगर भाजपा वोट बैंक की राजनीति के लिए सिर्फ पाकिस्तान पर ही निशाना साधती है। ’’

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अखिलेश के इस बयान की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था , "सपा के नेता अखिलेश यादव ने एक अखबार में साक्षात्कार में कहा कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट की राजनीति के लिए पाकिस्तान को हमारा दुश्मन बताती है।"

पात्रा ने कहा था "मैं अखिलेश जी से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर के जो भाई बहन पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकियों से मारे जाते हैं, क्या वो भारतीय नहीं हैं? जिन्ना से जो करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार। जिन्ना का नाम लेकर उतरे थे और वो आज पाकिस्तान पर पहुंच गए।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\