सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन, देहांत की सूचना के बाद भी जारी रखी कोविड-19 पर बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार सुबह निधन हो गया. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने सोमवार को 10 बज कर 44 मिनट पर अंतिम सांस ली.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 20 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yodi Adityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार सुबह निधन हो गया.

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के पिता आनंद सिंह बिष्ट (Anand Singh Bisht) ने सोमवार को 10 बज कर 44 मिनट पर अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था.

मुख्यमंत्री कोरोना वायरस (Corona Virus) संकट पर अधिकारियों के साथ बैठक में थे जब उन्हें पिता के निधन की सूचना मिली लेकिन उन्होंने कोर टीम के अधिकारियों साथ बैठक जारी रखी.

यह भी पढ़ें: वायरस : इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता में हालात ‘‘विशेष रूप से गंभीर’’: गृह मंत्रालय

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने 'पीटीआई-' को बताया, '' आज सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड-19 (Covid-19) के कोर ग्रुप के अधिकारियों की बैठक हो रही थी, उसी बीच उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता का निधन हो गया लेकिन इसके बाद भी वह बैठक करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के बाद ही बैठक से उठे.''

Share Now

\