New Parliament Building: योगी आदित्यनाथ ने नये संसद भवन के उद्घाटन पर देशवासियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘ऐतिहासिक क्षण.

CM Yogi (Photo Credit: IANS)

लखनऊ, 28 मई: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘ऐतिहासिक क्षण. ‘नये भारत’ की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति के प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नये संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई.’’ यह भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद PM मोदी का ट्वीट, 'आज का दिन देशवासियों के लिए अविस्मरणीय'

एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, ‘‘पवित्र ‘सेंगोल’ भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता और सामर्थ्य का प्रतीक है. प्रधानमंत्री द्वारा आज नये संसद भवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पावन ‘सेंगोल’ की स्थापना भारत की सांस्कृतिक धरोहरों तथा उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सभी देश वासियों के आदर और विश्वास की समेकित अभिव्यक्ति है.’’

मुख्यमंत्री ने इसी ट्वीट में लिखा, ‘‘आजादी के अमृत काल में, भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ता यह राष्ट्रीय कार्य ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव को और अधिक संवर्धित करेगा. जयहिंद.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह दिल्‍ली में नये संसद भवन का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री ने नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया. प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\