खेल की खबरें | यश धुल का एक और शतक, लेकिन दिल्ली 276 रन पर सिमटी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. यश धुल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सत्र का दूसरा शतक जड़ा लेकिन बायें हाथ के स्पिनर निशंक बिरला के छह विकेट की बदौलत चंडीगढ़ ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के शुरूआती दिन दिल्ली को पहली पारी में 276 रन पर समेट दिया।

चंडीगढ़, छह नवंबर यश धुल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सत्र का दूसरा शतक जड़ा लेकिन बायें हाथ के स्पिनर निशंक बिरला के छह विकेट की बदौलत चंडीगढ़ ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के शुरूआती दिन दिल्ली को पहली पारी में 276 रन पर समेट दिया।

स्टंप तक चंडीगढ़ ने एक विकेट गंवाकर 63 रन बना लिये। शिवम भांबरी 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

तमिलनाडु के खिलाफ शतक जड़ने वाले धुल ने 190 गेंद का सामना करते हुए 121 रन बनाये और आयुष बदोनी के साथ मिलकर 96 रन जोड़े। बदोनी ने 50 गेंद में तीन छक्के से 49 रन बनाये।

निशंक ने टर्न लेने वाली पिच पर 72 रन देकर छह विकेट अपने नाम किये जबकि ऑफ स्पिनर वीशू कश्यप ने दो विकेट प्राप्त किये।

लेकिन दिल्ली का मध्यक्रम फिर फ्लॉप रहा जिसमें कप्तान हिम्मत सिंह फिर खाता खोलने में विफल रहे।

क्षितिज शर्मा (02) फिर कुछ कमाल नहीं कर सके। शिवांक वशिष्ठ (31 रन) और ऋतिक शौकीन (16) ने नौवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े जिससे दिल्ली 275 रन तक पहुंची।

गुवाहाटी में सी आंद्रे सिद्धार्थ शतक से महज छह रन से चूक गये लेकिन उनके और विजय शंकर (76 रन) के अर्धशतकों से तमिलनाडु ने असम के खिलाफ स्टंप तक सात विकेट गंवाकर 299 रन बना लिये।

तमिलनाडु के अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।

रांची में झारखंड ने सौराष्टू के खिलाफ शरणदीप सिंह (72 रन) के अर्धशतक की बदौलत स्टंप तक सात विकेट पर 247 रन बना लिये। सौराष्ट्र के लिए हितेन खांबी ने 50 रन देकर चार विकेट झटके।

रायपुर में रेलवे के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने अनु तिवारी (84 रन) और संजीत देसाई (नाबाद 70 रन) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में तीन विकेट पर 252 रन बनाकर अच्छी स्थिति में है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\