झारखंड में ‘Yaas’ से सात सौ गांवों एवं दस जिलों के दस लाख लोग प्रभावित, दो की मौत, 18 घायल
झारखंड में चक्रवाती तूफान यास के कारण पिछले दो दिनों में सात सौ गांवों एवं दस जिलों के कम से कम दस लाख लोग प्रभावित हुए हैं और तूफान से जहां दो लोगों की मकान गिरने की घटना में मौत हो गयी वहीं 18 अन्य लोग घायल हो गये तथा एक लापता है. इस बीच आज शाम तक झारखंड में यास तूफान का प्रभाव लगभग समाप्त हो गया.
रांची, 28 मई: झारखंड में चक्रवाती तूफान यास के कारण पिछले दो दिनों में सात सौ गांवों एवं दस जिलों के कम से कम दस लाख लोग प्रभावित हुए हैं और तूफान से जहां दो लोगों की मकान गिरने की घटना में मौत हो गयी वहीं 18 अन्य लोग घायल हो गये तथा एक लापता है. इस बीच आज शाम तक झारखंड में यास तूफान का प्रभाव लगभग समाप्त हो गया.
झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डा. अमिताभ कौशल ने ‘पीटी आई ’ को यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन से चार दिनों में तूफान के चलते लगभग बीस हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया लेकिन तेज बारिश के प्रभाव में पिछले दो दिनों में कम से कम डेढ़ हजार मकान ध्वस्त हो गये जिनमें से अधिकतम कच्चे मकान और झोपड़ियां थीं.
Tags
संबंधित खबरें
Jharkhand: लातेहार में पुल निर्माण साइट पर मुंशी की हत्या, उग्रवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी
MS Dhoni Ranchi Home Eviction Notice: रांची के घर से बेदखल होंगे एमएस धोनी? हाउसिंग बोर्ड नोटिस भेजने का किया फैसला, जानिए क्या है पूरा माजरा
Jharkhand: लोहरदगा में पुलिस जवान ने लगाई फांसी, इस साल अब तक 12 जवानों ने दी जान
Jharkhand: झारखंड के गिरिडीह में खलिहान में आग लगने से मां-बेटे की जिंदा जलकर मौत
\