दिल्ली: राज्य में यमुना का जलस्तर चेतावनी के निशान के पास पहुंचा, जलस्तर 204.50 मीटर के काफी करीब

दिल्ली में यमुना का जल स्तर शुक्रवार सुबह 204.30 मीटर तक पहुंच गया, जो चेतावनी के निशान 204.50 मीटर के काफी करीब है. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "पुराने रेल पुल पर सुबह नौ बजे जलस्तर 204.30 मीटर था. बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे यह 203.77 मीटर पर था.

दिल्ली: राज्य में यमुना का जलस्तर चेतावनी के निशान के पास पहुंचा, जलस्तर 204.50 मीटर के काफी करीब
यमुना नदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 28 अगस्त: दिल्ली में यमुना का जल स्तर शुक्रवार सुबह 204.30 मीटर तक पहुंच गया, जो चेतावनी के निशान 204.50 मीटर के काफी करीब है. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "पुराने रेल पुल पर सुबह नौ बजे जलस्तर 204.30 मीटर था. बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे यह 203.77 मीटर पर था." उन्होंने बताया कि हथिनीकुंड बैराज से मंगलवार को और पानी छोड़े जाने की वजह से जल स्तर बढ़ गया. मंगलवार शाम पांच बजे प्रवाह दर 36,557 क्यूसेक थी. पिछले तीन दिनों में यह सर्वाधिक है. अधिकारी ने बताया कि बैराज से पानी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने में आमतौर पर दो से तीन दिन लगते हैं. इससे ही दिल्ली को पेयजल मिलता है.

हथिनीकुंड बैराज से शुक्रवार सुबह आठ बजे 11, 055 क्यूसेक की दर से पानी यमुना में छोड़ा गया. अधिकारी ने कहा, "पिछले दो दिनों में प्रवाह दर 10,000 क्यूसेक से 25,000 क्यूसेक के बीच रही है, जो कि बहुत अधिक नहीं है. इसलिए, नदी के जलस्तर के नीचे आने की संभावना है." एक क्यूसेक 28.32 लीटर प्रति सेकंड के बराबर होता है. नदी का जलस्तर सोमवार को 204.38 मीटर था, जो कि खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे है. सामान्य तौर पर हथिनीकुंड बैराज में प्रवाह दर 352 क्यूसेक होती है लेकिन जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ा दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Monsoon Update: गाजियाबाद-मेरठ,फरीदाबाद और दिल्ली सहित कई जगहों पर अगले एक घंटे के भीतर हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

गत वर्ष 18-19 अगस्त को प्रवाह दर 8.28 लाख क्यूसेक तक पहुंच गई थी और यमुना नदी का जलस्तर 206.60 मीटर पर पहुंच गया था, जो खतरे के निशान 205.33 से ऊपर है. निचले इलाकों में पानी भरने के बाद दिल्ली सरकार ने बचाव और राहत अभियान शुरू किया था.

वहीं 1978 में यह नदी अब तक के रिकॉर्ड जलस्तर 207.49 तक पहुंच गई थी. इसके बाद 2013 में जलस्तर 207.32 मीटर दर्ज किया गया. नदी का जलस्तर अभी तक सबसे अधिक 1978 में 207.49 मीटर पर पहुंचा है. 2013 में यह 207.32 मीटर पर पहुंच गया था. दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि सरकार बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Delhi Flood High Alert: यमुना नदी में फिर बाढ़ का खतरा, बढ़ने लगा जलस्तर, हाई अलर्ट पर दिल्ली सरकार

Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 2023 तक यमुना नदी के प्रदूषण को 90 प्रतिशत कम करेंगे

SDA vs MAS, Quadrangular T20I Series 2025 Scorecard: सऊदी अरब ने मलेशिया को दिया 182 रनों का विशाल टारगेट, अब्दुल वहीद, फैसल खान ने खेली शानदार पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Bilawal Bhutto Blood Threat Video: 'अब दरिया में पानी बहेगा या खून’, वॉटर स्ट्राइक से बौखलाए बिलावल भुट्टो ने दी गीदड़ भभकी

\