Cm Mohan Yadav Met Shivraj Singh Chauhan: मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ यादव ने की शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।
भोपाल, 26 दिसंबर :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. भाजपा सूत्रों ने बताया कि यादव सुबह श्यामला हिल्स स्थित चौहान के आवास पर गए, जो मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है और उनका आशीर्वाद लिया.
उनके साथ नवनियुक्त मंत्रियों में विजय शाह, तुलसी सिलावट, करण सिंह वर्मा, धर्मेंद्र लोधी, नागर सिंह चौहान, प्रतिमा बागरी, ऐदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाह और नारायण सिंह पवार भी शामिल थे. पिछले महीने विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने के बाद यादव ने चौहान की जगह मुख्यमंत्री पद संभाला.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित 28 विधायकों को सोमवार को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. भाजपा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले चौहान ने मंत्रिपरिषद को "संतुलित" करार देते हुए कहा कि इसमें क्षेत्रीय जरूरतों का ख्याल रखा गया है और यह अनुभवी और युवा नेताओं का संयोजन है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)