Cyclone Yaas: यास तूफान को लेकर चेतावनी, तटरक्षत बल ने बंगाली की खाड़ी में गए मछुआरों और नाविकों से की लौटने की अपील

भारतीय तटरक्षक बल के पोत, विमान और दूरस्थ अड्डों ने ‘यास’ तूफान के मद्देनजर बंगाल की खाड़ी में गए मछुआरों और नाविकों को तट पर लौटने या नजदीकी बंदरगाहों पर सुरक्षा आश्रय लेने संबंधी चेतावनी प्रसारित करनी शुरू कर दी है. यहां बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक अगले 72 घंटे में तूफान के और मजबूत होने की संभावना है.

चक्रवात/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के पोत, विमान और दूरस्थ अड्डों ने ‘यास’ तूफान (Cyclone Yaas) के मद्देनजर बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में गए मछुआरों और नाविकों को तट पर लौटने या नजदीकी बंदरगाहों पर सुरक्षा आश्रय लेने संबंधी चेतावनी प्रसारित करनी शुरू कर दी है. यहां बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक अगले 72 घंटे में तूफान के और मजबूत होने की संभावना है. यह भी पढ़ें: Cyclone Yaas: यस होगा अगला चक्रवाती तूफान, भारत के इस राज्य में देगा दस्तक

भारतीय तटरक्षक बल ने बयान में कहा, ‘‘ भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22 मई (शनिवार) के करीब उत्तरी अंडमान सागर और निकटवर्ती पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.’’ उल्लेखनीय है कि अरब सागर में उठे ताउते तूफान के कुछ दिन बाद बंगाल की खाड़ी में ‘यास’ तूफान आने की संभावना बन रही है. यह भी पढ़ें: Cyclone Yaas: शक्तिशाली तूफान तौकते के 'तांडव' के बाद अब चक्रवात यास का खतरा, पूर्वी तट से टकराने की आशंका

ताउते तूफान सोमवार की रात गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना कस्बे के नजदीक तट से टकराया था जिससे गुजरात के विभिन्न इलाकों में कम से कम 53 लोगों की मौत हुई है. तटरक्षक बल के मुताबिक ‘यास’ अगले 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\