खेल की खबरें | डब्ल्यूटेटे कंटेंडर: दीया-श्रीजा सेमीफाइनल में पहुंचे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दीया चिताले और श्रीजा अकुला की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां सिंगापुर की शिन रु वोंग और जियान जेंग पर 3-2 की कड़ी जीत के साथ डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) कंटेंडर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जगरेब, 30 जून दीया चिताले और श्रीजा अकुला की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां सिंगापुर की शिन रु वोंग और जियान जेंग पर 3-2 की कड़ी जीत के साथ डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) कंटेंडर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

श्रीजा और दीया ने पहला गेम गंवा दिया था लेकिन दोनों ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम को जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली।

सिंगापुर की जोड़ी ने चौथे गेम को अपने नाम कर स्कोर को 2-2 कर दिया लेकिन श्रीजा और दिया ने दबाव में धैर्य बनाये रखते हुए 39 मिनट तक चले मैच को 9-11, 12-10, 11-7, 5-11, 11-8 से जीता।

महिला युगल के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए भारतीय जोड़ी का मुकाबला थाईलैंड की सुथासिनी सवेटाबुट और ओरवान परानांग की जोड़ी की चुनौती से पार पाना होगा।

इससे पहले गुरुवार को भारत की शीर्ष रैंकिंग की महिला एकल खिलाड़ी मनिका बत्रा ने क्रोएशिया की हाना अरापोविक को 3-1 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया की 38वें नंबर की खिलाड़ी बत्रा ने शुरुआती गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की और 28 मिनट तक चले मुकाबले को 6-11, 11-6, 11-3, 11-1 से अपने नाम किया।

महिला एकल में हालांकि सुतीर्था मुखर्जी को दक्षिण कोरिया की यांग हा इयुन ने 0-3 से हरा दिया। हा युन ने 11-5, 11-5, 11-6 से जीत दर्ज की।

महिला युगल में सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी एक अन्य भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष और मिश्रित युगल में क्रमश: अचंत शरत कमल एवं हरमीत देसाई की जोड़ी और मनिका एवं जी साथियान की जोड़ी हार के साथ ही खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\