कोटा (राजस्थान), आठ फरवरी राजस्थान के कोटा में बोरेखेड़ा पुलिस थानाक्षेत्र में एक प्रॉपर्टी सेल्स मैनेजर ने एक दिहाड़ी मजदूर की धन विवाद में कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
पुलिस ने बताया कि श्रमिक की पहचान मनीष शर्मा (36) के तौर पर की गई है।
पुलिस के अनुसार, श्रमिक देवाशीष टाउनशिप में एक निर्माण स्थल पर काम करता था। पुलिस के अनुसार रविवार को आरोपी मनीष अग्रवाल (30) घटनास्थल पर पहुंचा और मजदूर को कुचलने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि अग्रवाल ने उसके बाद श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से भागने से पहले उसे डंडे से मारा।
पुलिस ने कहा कि मजदूर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बोरेखेड़ा पुलिस थाने के एसएचओ महेंद्र मीणा ने कहा, ‘‘श्रमिक की पीठ पर चाकू से गहरी चोट लगी थी।’’
अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)