देश की खबरें | उत्तरी सिक्किम से सड़क संपर्क बहाल करने का कार्य जारी : बीआरओ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने शनिवार को कहा कि उसने उत्तरी सिक्किम से सड़क संपर्क बहाल करने के लिए काफी संख्या में श्रमिकों और उपकरणों को लगाया है।
गंगटोक, 15 जून सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने शनिवार को कहा कि उसने उत्तरी सिक्किम से सड़क संपर्क बहाल करने के लिए काफी संख्या में श्रमिकों और उपकरणों को लगाया है।
पर्वतीय राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। साथ ही, संपत्तियों को नुकसान पहुंचा और कई क्षेत्रों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा बिजली, खाद्य आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित हो गया।
डिकचू-सांकलांग-टूंग, मंगन-सांकलांग, सिंगथम-रंगरांग और रंगरांग-टूंग सहित विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ। इसके अलावा, सांकलांग केबल पुल टूट जाने के कारण उत्तरी सिक्किम से सड़क संपर्क टूट गया, जिससे लगभग 1,200-1,500 पर्यटक फंस गए।
सीमा सड़क संगठन ने एक बयान में कहा, ''बीआरओ ने स्वास्तिक परियोजना के तहत उत्तरी सिक्किम से सड़क संपर्क बहाल करने के लिए काफी संख्या में श्रमिक और मशीनरी लगाई है।''
बीआरओ ने बयान में कहा कि आवागमन बहाल करने के लिए डिकचू-सांकलांग-टूंग रोड पर मलबा हटाने में मशीन का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही, टूंग से सांकलांग की ओर सड़क के 10 किलोमीटर हिस्से से मलबा हटा दिया गया है।
बीआरओ ने नगा की ओर जाने वाले गंगटोक रोड पर मलबा हटाने के लिए मशीनरी लगाई है।
उसने बताया कि नगा और लंथाखोला के बीच आवागमन बहाल कर दिया गया है।
बीआरओ ने बताया कि हाल ही में टूंग में बनाए गए पुल के जरिये उत्तरी सिक्किम से सड़क संपर्क बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)