देश की खबरें | सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मिशन मोड पर काम करें : मुख्यमंत्री

जयपुर, 26 दिसंबर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मिशन मोड पर काम करने के निर्देश देते हुये कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें सरकार, प्रशासन और जनता सभी का योगदान आवश्यक है।

शर्मा बृहस्पतिवार को को मुख्यमंत्री निवास पर सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मिशन मोड पर काम करें।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए तथा राज्य भर में चिन्हित 'ब्लैक स्पॉट्स' को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाए।

उन्होंने कहा कि जनवरी से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएं। साथ ही, जनसाधारण को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर बनी समिति की राज्य स्तर पर नियमित निगरानी होना चाहिये ।

उन्होंने कहा कि आगामी दो सप्ताह में सभी जिला कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि बोरवेल खुले न हों, जिससे किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)