अगले तीन वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचेगा: सौरव गांगुली

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि भारत में महिला क्रिकेट अगले तीन वर्षों में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जायेगा क्योंकि महिला टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है.

अगले तीन वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचेगा: सौरव गांगुली
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Photo Credits ANI)

अबुधाबी, 12 नवंबर : बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि भारत में महिला क्रिकेट अगले तीन वर्षों में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जायेगा क्योंकि महिला टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है. शुक्रवार को अबुधाबी में भारतीय रियल्टी की शीर्ष संस्था ‘क्रेडाई’ की तीन दिवसीय सालाना कांफ्रेंस ‘नैटकॉन 2022’ में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि महिला टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा खेल दिखाया है.

उन्होंने कहा, ‘‘महिला क्रिकेट शिखर पर है. अगले तीन वर्षों में यह अलग स्तर पर पहुंच जायेगा. हमने पिछले तीन वर्षों में ऐसा किया है. ’’ गांगुली ने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, मैं इसे देखकर हैरान रह गया. महिला टीम ने हाल में एशिया कप जीता. उन्होंने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर 3-0 से हराया और ऐसा करना आसान काम नहीं है. ’’ यह भी पढ़ें : T20 WC Final, PAK vs ENG: पावर-प्ले में विफलता, ओपनिंग पार्टनरशिप, स्पिनरों की पसंद ने भारत को सेमीफाइनल से बाहर किया

गांगुली ने कहा कि अगले तीन वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जायेगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में एशिया कप में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज की. महिला टीम ने साल के शुरू में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट स्पर्धा में देश का पहला रजत पदक जीता. पिछले महीने बीसीसीआई ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिये अपने केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस देने की घोषणा की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Women's World Cup 2025: संकट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला विश्व कप की मेजबानी, कर्नाटक सरकार से BCCI को नहीं मिली पुलिस सुरक्षा की मंजूरी- रिपोर्ट्स

National Sports Governance Bill Passed: नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस विधेयक पारित, जानिए विश्व के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड BCCI के लिए क्या है इसके मायने?

BCCI Future Plans: रोहित शर्मा-विराट कोहली के फ्यूचर पर संदेह! शुभमन गिल को मिलेगा T20I का उप-कप्तानी का जिम्मा; ODI की कप्तानी भी तय- रिपोर्ट्स

Rohit Sharma Retirement: ICC की पोस्टर ने दूर की रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की अटकलें, वनडे में 'हिटमैन' की कप्तानी का जलवा बरकरार

\