अगले तीन वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचेगा: सौरव गांगुली

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि भारत में महिला क्रिकेट अगले तीन वर्षों में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जायेगा क्योंकि महिला टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है.

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Photo Credits ANI)

अबुधाबी, 12 नवंबर : बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि भारत में महिला क्रिकेट अगले तीन वर्षों में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जायेगा क्योंकि महिला टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है. शुक्रवार को अबुधाबी में भारतीय रियल्टी की शीर्ष संस्था ‘क्रेडाई’ की तीन दिवसीय सालाना कांफ्रेंस ‘नैटकॉन 2022’ में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि महिला टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा खेल दिखाया है.

उन्होंने कहा, ‘‘महिला क्रिकेट शिखर पर है. अगले तीन वर्षों में यह अलग स्तर पर पहुंच जायेगा. हमने पिछले तीन वर्षों में ऐसा किया है. ’’ गांगुली ने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, मैं इसे देखकर हैरान रह गया. महिला टीम ने हाल में एशिया कप जीता. उन्होंने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर 3-0 से हराया और ऐसा करना आसान काम नहीं है. ’’ यह भी पढ़ें : T20 WC Final, PAK vs ENG: पावर-प्ले में विफलता, ओपनिंग पार्टनरशिप, स्पिनरों की पसंद ने भारत को सेमीफाइनल से बाहर किया

गांगुली ने कहा कि अगले तीन वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जायेगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में एशिया कप में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज की. महिला टीम ने साल के शुरू में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट स्पर्धा में देश का पहला रजत पदक जीता. पिछले महीने बीसीसीआई ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिये अपने केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस देने की घोषणा की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, 3rd Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\