गौतमबुद्ध नगर में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा

गौतमबुद्ध नगर जिले में रक्षाबंधन के दिन राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणियों की बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. उप निदेशक (सूचना) दिनेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि 12 बजे से रविवार मध्य रात्रि 12 बजे तक 24 घंटे के लिए निगम की सभी श्रेणियों की बसों में महिला यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

रक्षाबंधन: (Photo Credits: Pixabay)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में रक्षाबंधन के दिन राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणियों की बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. उप निदेशक (सूचना) दिनेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि 12 बजे से रविवार मध्य रात्रि 12 बजे तक 24 घंटे के लिए निगम की सभी श्रेणियों की बसों में महिला यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. सूचना निदेशक ने बताया कि रविवार को राखी तथा मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी. रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | चित्रदुर्ग की 110 साल बुजर्ग महिला ने कोविड-19 को दी मात

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के लिए प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई है.

Share Now

\