देश की खबरें | दो बच्चों के साथ महिला बांध में कूदी, तीनों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीधी जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर बिसैधा बांध में 29 वर्षीय एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। मछुआरों को बृहस्पतिवार सुबह इनके शव बांध के पानी में मिले।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सीधी (मध्यप्रदेश), एक अक्टूबर सीधी जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर बिसैधा बांध में 29 वर्षीय एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। मछुआरों को बृहस्पतिवार सुबह इनके शव बांध के पानी में मिले।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जमुनिया निवासी राजकुमार गुप्ता ने सूचना दी कि उसकी पत्नी संगीता (29), बेटी दीपांजलि (7) एवं बेटा दीपांशु (6) के शव बिसैधा बांध में मछली पकड़ने वालों को मिले हैं।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: पीएलए के खिलाफ 1967 की कार्रवाई के लिए सेना ने चो ला दिवस मनाया.

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बांध से निकाला और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पाण्डेय ने कहा कि राजकुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर को रात आठ बजे उसकी पत्नी और बच्चे घर में सो रहे थे। वह उन्हें बता कर घर से अपनी दादी को देखने के लिए निकला था। रात 10 बजे जब घर वापस आया तो उसने देखा कि घर के बाहर से दरवाजा बंद था। आसपास के लोगों से बात की, लेकिन किसी को इस बारे में जानकारी नहीं थी। सुबह करीब छह बजे बांध में मछली पकड़ने वालों को उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव दिखाई दिए, जिन्होंने उसे जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: गौतम बुद्ध नगर में राहुल-प्रियंका गांधी समेत 153 नामजद और 50 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पाण्डेय ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में महिला की दिमागी हालत ठीक न होना बताया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने एवं सघन विवेचना के उपरांत ही आत्महत्या के कारण का खुलासा हो सकेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\