देश की खबरें | मेरठ में महिला की गोली मार कर हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले में मंगलवार को अज्ञात हमलावर ने 35 वर्षीय महिला की गोली मार कर हत्या कर दी।

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 21 जून जिले में मंगलवार को अज्ञात हमलावर ने 35 वर्षीय महिला की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जब पहली बार मकान के भीतर घुसे तो उन्होंने देखा कि महिला का शव पड़ा था और उसकी सात साल की बेटी मां के शव से लिपटी हुई थी।

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने मंगलवार को बताया कि लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर की रहने वाली सायमा (35) की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब घर से कोई आहट नहीं आयी तो पड़ोसी घर के भीतर गए और देखा कि सायमा की मौत हो चुकी है और उसकी सात साल की बेटी लायबा उसकी गोद में सो रही थी। उसका शव चादर से ढका हुआ था।

पुलिस ने बताया कि सायमा की शादी 2014 में सदीक नगर निवासी शहजाद के साथ हुई थी और करीब दो साल पहले उनका तलाक हो गया था। वह श्यामनगर में एक दो मंजिला मकान में किराये पर रहती थी।

भटनागर के अनुसार, पहली नजर में ऐसा लगता है कि किसी परिचित ने ही सायमा की हत्या की होगी। उन्होंने बताया कि मकान में किराये पर रहने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\