महाराष्ट्र में बाघ के हमले में महिला की मौत

वन अधिकरी एस के आकरे ने कहा कि घटना सुबह साढ़े छह बजे हुई जब मांगेझारी के लोगों का एक समूह पेड़ की गिरी हुई शाखाएं इकट्ठा करने के लिये वन के अंदर गया था।

जमात

नागपुर, 18 अप्रैल महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के तिरोरा वन क्षेत्र में मौजा मांगेझारी में शनिवार को बाघ के हमले में 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

वन अधिकरी एस के आकरे ने कहा कि घटना सुबह साढ़े छह बजे हुई जब मांगेझारी के लोगों का एक समूह पेड़ की गिरी हुई शाखाएं इकट्ठा करने के लिये वन के अंदर गया था।

उन्होंने कहा कि इस दौरान अनीता टुम्हरे नामक एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया और उन्हें 400 मीटर तक खींच ले गया। इसके बाद बाघ वहां से भाग गया।

अधिकारी ने कहा कि वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो महिला का शव बरामद हुआ, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को तत्काल एक लाख रुपये की मदद मुहैया कराई गई है।

इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में गढ़चिरौली में अरामोरी वन क्षेत्र में भी बाघ के हमले से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि पेंच टाइगर रिजर्व में हुए एक हमले में 56 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\