देश की खबरें | ठाणे में महिला ने बेटे के साथ इमारत से छलांग लगाई, दोनों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला ने शुक्रवार को अपने एक वर्षीय बेटे के साथ इमारत से कथित तौर पर छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ठाणे, एक सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला ने शुक्रवार को अपने एक वर्षीय बेटे के साथ इमारत से कथित तौर पर छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय महिला ने पति के साथ झगड़े के बाद यह कदम उठाया।

कासारवडवली पुलिस थाने के निरीक्षक (अपराध) वाईएस अवहाद ने बताया कि महिला प्रियंका मोहते अपने पति और बेटे के साथ घोड़बंदर रोड पर स्थित एक इमारत में रहती थी।

उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिला अपनी बहन के यहां जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने बच्चे को साथ न ले जाने को कहा, इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

अवहाद ने बताया कि इसी मनमुटाव के चलते महिला ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर अपने बेटे के साथ फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी।

उन्होंने बताया कि आवाज सुनकर अन्य लोग इमारत से बाहर आए तो देखा कि मां-बेटे जमीन पर खून से लथपथ पड़े हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इमारत में कितनी मंजिल हैं और महिला किस मंजिल पर रहती थी।

खारी शोभना

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\