देश की खबरें | बेंगलुरु में फ्लैट में मृत मिली महिला, पुलिस को हत्या की आशंका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बेंगलुरु में एक प्रौद्योगिकी कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती अपने फ्लैट में मृत मिली। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरु, सात जून बेंगलुरु में एक प्रौद्योगिकी कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती अपने फ्लैट में मृत मिली। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को युवती की हत्या किए जाने की आशंका है और उसने मृतका के मित्र की तलाश शुरू कर दी है, जो फरार है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अपराध का पता तब चला, जब आकांक्षा बिद्यासर के साथ रहने वाली उसकी मित्र सोमवार को फ्लैट लौटी और वहां उसे मृत पाया।

आकांक्षा की मित्र ने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया, जो मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

आकांक्षा बिस्तर पर मृत पड़ी थी और उसके गले में दुपट्टा बंधा था।

जांच में खुलासा हुआ कि आकांक्षा का दोस्त अर्पित गुरिजला सोमवार को उससे मिलने आया था।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस को मामले में गुरिजला का हाथ होने का संदेह है, जो फरार है। अर्पित और आकांक्षा हैदराबाद में साथ काम करते थे। हाल में आकांक्षा बेंगलुरु आ गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\