देश की खबरें | ठाणे जिले में पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

ठाणे, 23 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पति की हत्या कर शव को खाड़ी में फेंकने के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शव का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन भिवंडी पुलिस ने खुफिया जानकारी और तकनीकी जानकारी जुटाने तथा मृतक के परिजनों से बात करने के बाद महिला राधा बलराम मिश्रा (25) और उसके प्रेमी अनुभव रामप्रकाश पांडे (23) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार बलराम उर्फ ​​शेखर लक्ष्मण मिश्रा (27) अपनी पत्नी राधा के साथ भिवंडी के दुर्गेश पार्क में रहता था, लेकिन राधा ने अनुभव के साथ प्रेम संबंध बनाए रखा।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सात अगस्त को बलराम की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी थी और उसके बाद उसके शव को एक खाड़ी में फेंक दिया था।

वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामथ ने बताया कि बलराम के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

अधिकारी ने बताया कि अनुभव और राधा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 103 (1) के तहत हत्या और 238 के तहत सबूत मिटाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)