Delhi: दिल्ली में महिला और उसकी बहु घर में मृत मिलीं
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में मंगलवार को 70 वर्षीय एक महिला और उसकी बहु अपने घर में मृत पाई गईं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान विमला देवी और डोली राय (45) के रूप में की गई है.
नयी दिल्ली, 16 अगस्त : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में मंगलवार को 70 वर्षीय एक महिला और उसकी बहु अपने घर में मृत पाई गईं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान विमला देवी और डोली राय (45) के रूप में की गई है.
अधिकारी के मुताबिक, मृतक महिलाओं का परिवार पूजा सामग्री का व्यवसाय करता था. उन्होंने बताया कि डोली के बेटे सार्थक और शशांक दो-तीन दिन के लिए ऋषिकेश और मनाली घूमने गए थे. वापस आने पर उन्होंने मां और दादी का शव देखा तथा पुलिस को इसकी सूचना दी. यह भी पढ़ें : शिवसेना विधायक ने भोजन की ‘खराब गुणवत्ता’ को लेकर एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़े
अधिकारी के अनुसार, वेलकम पुलिस थाना क्षेत्र में दोनों महिलाओं की मौत के संबंध में सोमवार शाम चार बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण चाकू से किया गया वार प्रतीत होता है. मामले की जांच जारी है.