देश की खबरें | बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे, निरंतर जारी रहेगी उप्र की सफल यात्रा : मुख्यमंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश की विपक्षी दलों की अगुवाई वाली पूर्व सरकारों पर बरसते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि पूर्व सरकारों ने माफिया के सामने घुटने टेक दिए थे, माफिया के इशारे पर सरकारें चलती थीं लेकिन अब बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे राज्य की सफल यात्रा निरंतर जारी रहेगी।
लखनऊ, 29 अप्रैल उत्तर प्रदेश की विपक्षी दलों की अगुवाई वाली पूर्व सरकारों पर बरसते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि पूर्व सरकारों ने माफिया के सामने घुटने टेक दिए थे, माफिया के इशारे पर सरकारें चलती थीं लेकिन अब बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे राज्य की सफल यात्रा निरंतर जारी रहेगी।
यहां एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत आठ वर्ष में प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के विजन के अनुरूप मजबूती के साथ सफलता की ओर कदम बढ़ाए हैं। बिना रुके, बिना थके, बिना डिगे यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी।’’
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पूर्व में सत्ताधारी लोगों ने उत्तर प्रदेश के माफिया के सामने घुटने टेक दिए थे। उनके सामने उनकी (सरकारों की) जुबान नहीं खुलती थी। माफिया के इशारे पर सरकार चलती थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह पैसे वाला अपराधी, माफिया रहा हो, खनन माफिया रहा हो, भू माफिया रहा हो, वन माफिया रहा हो या पशु माफिया रहा हो, यह सभी अपने इशारे पर सरकारों को चलाते थे।’’
योगी ने दावा किया, “आज उत्तर प्रदेश में पिछले 8 वर्ष के अंदर डबल इंजन की सरकार ने जो कार्य शुरू किया है, यह उसी का प्रमाण है कि उप्र माफिया मुक्त, दंगा मुक्त, गुंडा मुक्त और अपराध मुक्त भी है।’’
उन्होंने 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने के पहले दिन से तय किया कि अपराध और अपराधियों के प्रति, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति कत्तई बर्दाश्त नहीं की नीति के तहत काम होगा।
उन्होंने कहा कि “आज परिणाम सबके सामने है। हर व्यक्ति आज अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है और 2017 से पहले पर्व और त्यौहारों पर भय का माहौल होता था। आज पर्व और त्योहार किसी भी समुदाय का हो बहुत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होता है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)