खेल की खबरें | जैकसन, वसावडा की मदद से सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पहली पारी के शतकवीर शेल्डन जैकसन की अर्पित वसावडा के साथ 100 रन की अटूट साझेदारी से गत चैम्पियन सौराष्ट्र ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में राजस्थान के खिलाफ 245 रन की बढ़त हासिल की।

जयपुर, 11 फरवरी पहली पारी के शतकवीर शेल्डन जैकसन की अर्पित वसावडा के साथ 100 रन की अटूट साझेदारी से गत चैम्पियन सौराष्ट्र ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में राजस्थान के खिलाफ 245 रन की बढ़त हासिल की।

राजस्थान की टीम सौराष्ट्र के पहली पारी में 328 रन के जवाब में 257 रन पर सिमट गयी।

स्टंप तक सौराष्ट्र ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बना लिये। जैकसन 48 और वसावडा 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

एक समय टीम ने 74 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन दोनों के बीच नाबाद साझेदारी से कोई और झटके नहीं लगने दिये।

राजस्थान ने सुबह छह विकेट पर 159 रन से आगे खेलते हुए रात के स्कोर में 98 रन जोड़े। इससे वह पहली पारी के आधार पर 71 रन से पिछड़ रही थी।

स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 18वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने 99 रन देकर पांच विकेट झटके।

इसके बाद घरेलू टीम के लिए बायें हाथ के स्पिनर कुकना अजय सिंह ने पहली पारी के शतकवीर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (25) और सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (09) के विकेट लेकर शुरूआती सफलता दिलायी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\