King Charles III Coronation: महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के साथ उनकी पत्नी कैमिला आधिकारिक रूप से महारानी बन जाएंगी
महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह के दौरान उनकी पत्नी कैमिला को आधिकारिक रूप से महारानी का दर्जा मिल जाएगा.
लंदन, छह मई: महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह के दौरान उनकी पत्नी कैमिला को आधिकारिक रूप से महारानी का दर्जा मिल जाएगा. चार्ल्स (74) का एक धार्मिक समारोह में शनिवार को लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटेन के महाराजा के रूप में राज्याभिषेक किया जाएगा. यह भी पढ़ें: King Charles III Coronation: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बहुधर्मी राज्याभिषेक को ‘राष्ट्रीय गौरव का क्षण’ बताया
वेस्टमिंस्टर एबे 1066 में विलियम प्रथम के समय से प्रत्येक ब्रिटिश राज्याभिषेक का गवाह रहा है. महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला (75) इस भव्य परंपरा का अनुसरण करेंगे. बकिंघम पैलेस ने राज्याभिषेक समारोह की पूर्व संध्या पर किये गये एक ट्वीट में राजशाही के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पहली बार ‘महारानी कैमिला’ नाम का उपयोग किया.
राज्याभिषेक के लिए सजा कर तैयार की गई जगह की फुटेज साझा करते हुए ट्वीट में कहा गया है, ‘‘वेस्टमिंस्टर एबे महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला के राज्याभिषेक के लिए तैयार है.’’
चार्ल्स और कैमिला की 2005 में शादी हुई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)