World Cup 2023:मलान की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को दिया 365 रन का लक्ष्य
डाविड मलान ने एकदिवसीय मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक शतक जमाया जिससे इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां एकदिवसीय विश्व कप में नौ विकेट पर 364 रन बनाए।
धर्मशाला, 10 अक्टूबर : डाविड मलान ने एकदिवसीय मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक शतक जमाया जिससे इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां एकदिवसीय विश्व कप में नौ विकेट पर 364 रन बनाए. शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने मलान की शतकीय पारी और पूर्व कप्तान जो रूट (82) तथा सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (52) के बीच शतकीय साझेदारियों से बड़े स्कोर की नींव रखी. अफगानिस्तान के खिलाफ प्रभावित करने वाले बांग्लादेश के गेंदबाज इस मैच में असरहीन दिखे.
मलान ने 107 गेंद की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाने के अलावा बेयरस्टॉ के साथ पहले विकेट के लिए 107 गेंद में 115 रन जोड़े। इस साझेदारी को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बेयरस्टॉ को आउट कर तोड़ा. बेयरस्टॉ ने 59 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाये. मलान को इसके बाद 68 गेंद की पारी में एक छक्का और आठ चौके जड़ने वाले रूट का अच्छा साथ मिला दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महज 117 गेंद में 151 रन जोड़े. इंग्लैंड की टीम एक समय 400 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में अच्छी वापसी की. टीम ने आखिरी 12.4 ओवर में 98 रन के अंदर नौ विकेट चटकाये.
बाये हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम (75 रन पर तीन विकेट) ने अपने दूसरे स्पैल में धीमी गेंदों का शानदार मिश्रण किया. उन्हें दूसरे छोर से ऑफ स्पिनर महेदी हसन (71 रन पर चार विकेट) का अच्छा साथ मिला. जब तब मलान क्रीज पर थे तब तक बांग्लादेश के गेंदबाजों की एक ना चली। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस बल्लेबाज ने महज 23वें वनडे में करियर का छठा शतक जड़ दिया. उन्होंने पिछली चार पारियों में 96, 127, 14 और 140 रन का स्कोर बनाया हैं. मलान ने अनुभवी मुस्ताफिजूर रहमान (बिना किसी सफलता के 70 रन) के खिलाफ दो छक्के जड़ कर अपने आक्रामक तेवर दिखाये.
शाकिब ने बेयरस्टॉ को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी लेकिन रूट ने क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद आक्रामक रुख अख्तियार कर मलान का बेहतरीन तरीके से साथ दिया. मलान ने इस दौरान बांग्लादेश के पिछले मैच के नायक मेहदी हसन मिराज के ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके जड़कर रनगति को तेज की. मलान को लेग साइड का मजबूत खिलाड़ी माना जाता है लेकिन उन्होंने इस पारी में ऑफ साइड में ज्यादा चौके जड़े.
नैसर्गिक शॉट खेलने के लिए जाने जाने वाले रूट ने भी इस दौरान रचनात्मक शॉट लगाये. उन्होंने मुस्ताफिजूर की गेंद पर शानदार रैंप शॉट की मदद से चार रन बटोरे.मलान और बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन महेदी की फिरकी को पढ़ने में नाकाम रहे और बोल्ड
हो गये. रूट भी इसके बाद शरीफुल की धीमी गेंद पर मुस्ताफिजूर को कैच थमा बैठे. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर इंग्लैंड को 364 रन तक रोक दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)