खेल की खबरें | लैनिंग की अर्धशतकीय पारी से दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ आठ विकेट पर 163 रन बनाये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान मेग लैनिंग के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ आठ विकेट पर 163 रन बनाये।

बेंगलुरु, तीन मार्च कप्तान मेग लैनिंग के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ आठ विकेट पर 163 रन बनाये।

लैनिंग ने 41 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली।

दोनों टीमें इस मैच में दो-दो बदलाव के साथ उतरी। गुजरात ने चोटिल हरलीन देयोल और स्नेहा राणा की जगह तरन्नुम पठान और वेदा कृष्णमूर्ति को शामिल किया, जबकि दिल्ली ने तेज गेंदबाज मारिजाने काप और मीनू मणि को आराम दिया और एनाबेल सदरलैंड और तेज गेंदबाज टिटास साधु को टीम में शामिल किया।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शेफाली वर्मा ने बायें हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर एक बार फिर दिल्ली को तेज शुरुआत दिलायी। उनकी पारी हालांकि लंबी नहीं चली। वह नौ गेंद में 13 रन बनाकर मेघना सिंह की गेंद पर आउट हो गयी।

लैनिंग को 30 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए एलिस कैपसी के साथ 38 रन जबकि जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर चलायमान रखा।

कैपसी ने 17 गेंद में पांच चौके की मदद से 27 रन बनाये लेकिन जेमिमा 10 गेंद में सात रन ही बना सकी।

जेमिमा की धीमी बल्लेबाजी के बीच लैनिंग ने कैथरीन ब्राइस के खिलाफ छक्का जड़ा। उन्होंने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह मेघना की गेंद पर दयालन हेमलता को कैच देकर पवेलियन लौटी।

लैनिंग के आउट होने के बाद दिल्ली की रन गति पर अंकुश लगा। टीम 15.2 ओवर से 19.3 ओवर तक एक भी चौका लगाने में विफल रही।

गुजरात के पास हालांकि दिल्ली को और कम स्कोर पर रोकने का मौका था लेकिन टीम ने लचर क्षेत्ररक्षण की और कई कैच टपकाये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\