PAK vs SL, ICC World Cup 2023 Live Inning Updates: कुसल मेंडिस और समरविक्रम के शतक से श्रीलंका के नौ विकेट खोकर बनाए 344 रन, पाकिस्तान को जीत के लिए चेस करना होगा पहाड़ जैसा टारगेट
कुसाल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के शतक से श्रीलंका ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में मंगलवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 344 रन बनाए
PAK vs SL, ICC World Cup 2023 Live Inning Updates: हैदराबाद, 10 अक्टूबर कुसाल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के शतक से श्रीलंका ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में मंगलवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 344 रन बनाए. मेंडिस ने 77 गेंद में 122 रन की पारी खेली जो विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज शतक है. समरविक्रम ने अपने पहले एकदिवसीय शतक के दौरान 89 गेंद में 108 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को विश्व कप में उसके सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया. मेंडिस ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के मारे. उन्होंने पथुम निसांका (51) और समरविक्रम के साथ दो शतकीय साझेदारियां की. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से चटाया धूल, रीस टॉपले ने लगाया विकेटों का चौका, डेविड मलान ने खेली 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी
मेंडिस के आउट होने के बाद समरविक्रम ने जिम्मेदारी संभाली और रन गति को बना रखा। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे. पाकिस्तान की ओर से हसन अली (71 रन पर चार विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि हारिस राउफ ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए. शाहीन शाह अफरीदी (66 रन पर एक विकेट) और शादाब खान (55 रन पर एक विकेट) को एक-एक विकेट मिला लेकिन वे महंगे साबित हुए.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने दूसरे ओवर में ही कुसाल परेरा (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने हसन की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया. निसांका और मेंडिस ने इसके बाद पारी को संभाला. पाकिस्तान के शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन लाइन और लेंथ को लेकर जूझते दिखते जिसका निसांका और मेंडिस ने फायदा उठाया.
निसांका अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने अपनी 61 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का मारा. वह हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद शादाब की गेंद पर प्वाइंट पर अब्दुल्लाह शफीक को कैच दे बैठे जिससे मेंडिस के साथ उनकी दूसरे विकेट की 102 रन की साझेदारी का अंत हुआ.
मेंडिस ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने शादाब और राउफ के खिलाफ आसानी से रन जुटाए. उन्होंने शाहीन के एक ओवर में चार चौके भी मारे और हसन पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्के के साथ शतक पूरा किया. श्रीलंका के रनों का दोहरा शतक 28वें ओवर में पूरा हुआ. अगले ओवर में मेंडिस ने हसन पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर बाउंड्री पर इमाम उल हक को कैच दे बैठे। इमाम ने इससे पहले 19 रन के स्कोर पर उन्हें जीवनदान दिया था.
हसन ने चरिथ असलंका (03 जबकि मोहम्मद नवाज ने धनंजय डिसिल्वा (25) को आउट किया। शाहीन ने कप्तान दासुन शनाका (12) को पवेलियन भेजा जिससे पाकिस्तान ने 30 से 35 ओवर के बीच सिर्फ 18 रन देकर वापसी की कोशिश की. समरविक्रम ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और टीम को 350 रन के करीब ले गए. वह 48वें ओवर में हसन की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच देकर पवेलियन लौटे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)