जरुरी जानकारी | विप्रो का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 2.8% बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,969 करोड़ रुपये था।
नयी दिल्ली, 13 जनवरी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,969 करोड़ रुपये था।
बेंगलुरु की आईटी कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में उसका राजस्व 23,229 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 14.3 प्रतिशत अधिक है।
एक बयान के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में आईटी सेवा कारोबार से राजस्व वृद्धि 11.5-12 फीसदी (स्थिर मुद्रा के लिहाज से) के दायरे में रहेगी। कंपनी ने कहा, ''ऐसे में 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान स्थिर मुद्रा के लिहाज से वृद्धि दर -0.6 प्रतिशत से एक प्रतिशत तक रह सकती है।''
विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक थियरी डेलापोर्ट ने कहा कि उसके पास सौदों की कुल बुकिंग 4.3 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक थी, जिसमें एक अरब डॉलर से अधिक के ठोस बड़े सौदे शामिल थे।
उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहक संबंधों को मजबूत करके और उच्च सफलता दर के चलते लगातार बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है।
डेलापोर्ट ने कहा, ''ग्राहक व्यापक वातावरण को प्रबंधित करने और लागत अनुकूलन के लिए हमारी ओर रुख कर रहे हैं। ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता हमें एक मजबूत बाजार में अनुकूल स्थिति में ला रही है।''
विप्रो ने एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)