जरुरी जानकारी | दिल्ली में सर्दियों में बिजली की मांग 5,400 मेगावाट के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

नयी दिल्ली, नौ नवंबर दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही सर्दियों के इस मौसम में बिजली की मांग 5,400 मेगावाट की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने सोमवार को यह कहा।

सर्दियों के मौसम में पिछले साल दिल्ली में एक जनवरी 2020 को सर्वाधिक मांग 5,343 मेगावाट रही थी।

यह भी पढ़े | Noida में कार ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, 1 व्यक्ति की मौत व 6 जख्मी.

दिल्ली के एक हिस्से में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने कहा कि सर्दियों के इस मौसम में उसकी शीर्ष मांग 1,700 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान है। टीपीडीडीएल उत्तरी और उत्तर पश्चिम दिल्ली में बिजली की आपूर्ति करती है।

भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सर्दियों के इस मौसम में न्यूनतम तापमान एक साल पहले के मुकाबले तुलनात्मक रूप से कम रहेगा।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 47 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत.

दिल्ली में सर्दियों की मांग में 40 प्रतिशत हिस्सा गीजर और हीटर की मांग का होता है। टीपीडीडीएल ने कहा है कि कंपनी इस मांग को पूरा करने के लिये पूरी तैयारी में है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)