ताजा खबरें | पंद्रह अगस्त से पहले दो लाख रुपये का कृषि ऋण माफ करूंगा: रेवंत रेड्डी

हैदराबाद, 23 अप्रैल तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उनकी सरकार 15 अगस्त से पहले दो लाख रुपये के कृषि ऋण को माफ करेगी। साथ ही उन्होंने बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा हो जाता है तो वह अपनी पार्टी भंग कर दें।

अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोडंगल में कांग्रेस की सभा को संबोधित कर रहे रेवंत रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक हरीष राव की टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए यह बात कही।

हरीश राव ने कथित तौर पर कहा था कि अगर 15 अगस्त से पहले मुख्यमंत्री कर्ज माफी लागू नहीं कर पाए तो क्या वह इस्तीफा देंगे।

रेवंत रेड्डी ने कहा, “मैं हरीश राव और केसीआर को सीधी चुनौती देता हूं। मैं 15 अगस्त से पहले कर्ज माफ करूंगा। अगर मैंने ऐसा किया, तो क्या आप अपनी पार्टी भंग करेंगे? चुनौती स्वीकार कीजिए। मैं 15 अगस्त से पहले हर हाल में दो लाख रुपये का कर्ज माफ करूंगा।”

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों को ऋण के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

रेड्डी ने कहा कि सरकार ऋण राशि का भुगतान करेगी और सहकारी बैंकों को किसानों को परेशान नहीं करना चाहिए।

रेड्डी ने कहा कि केसीआर जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने किसानों से धान की खेती करने को कहा था, लेकिन बाद में उन्होंने उनसे कहा कि धान नहीं खरीदा जा सकता।

राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रेड्डी ने कहा, "क्या किसानों को उन पर भरोसा करना चाहिए और संसदीय चुनावों में उनके पक्ष में मतदान करना चाहिए।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)