देश की खबरें | संसद में अदाणी समेत कई मुद्दे उठाना जारी रखेंगे, पीछे नहीं हटेंगे : कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की सोमवार को बैठक हुई जिसमें फैसला किया गया कि पार्टी संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान अदाणी समूह से जुड़े मामले और मणिपुर की हिंसा समेत कई विषयों को उठाना जारी रखेगी।
नयी दिल्ली, 25 नवंबर कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की सोमवार को बैठक हुई जिसमें फैसला किया गया कि पार्टी संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान अदाणी समूह से जुड़े मामले और मणिपुर की हिंसा समेत कई विषयों को उठाना जारी रखेगी।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों पर पीछे नहीं हटेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पार्टी रणनीतिक समूह की बैठक में मौजूदा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
रमेश ने कहा, "आज संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। इस बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। हम किन मुद्दों पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा चाहते हैं, उस संबंध में बातचीत की। "
उन्होंने कहा, "हमारे कई आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे हैं। इनमें मोदानी घोटाला, मणिपुर, चीन के साथ सीमा समझौता और सांप्रदायिक तनाव जैसे मुद्दे हैं। आज हमने लोकसभा और राज्यसभा में मुद्दा उठाया है। हम इन मुद्दों को उठाते रहेंगे, हम पीछे नहीं हटेंगे।"
उनका कहना था कि अमेरिका में अदाणी से जुड़े जो खुलासे हुए हैं, उससे यह जरूरी हो गया है कि पूरे प्रकरण की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच हो।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)