खेल की खबरें | अपने अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखूंगा : सैमसन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन असफलताओं से परेशान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।
मुंबई, 20 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन असफलताओं से परेशान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।
सैमसन ने पहले मैच में धुआंधार शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में रॉयल्स को पंजाब किंग्स के हाथों करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सैमसन का बल्ला नहीं चल पाया था।
रॉयल्स की चेन्नई के हाथों 45 रन की हार के बाद सैमसन ने सोमवार की रात संवाददाता सम्मेलन में कहा, '' असल में खेल के इस प्रारूप में ऐसा होता रहता है। मेरा मानना है कि आईपीएल में जोखिम भरे शॉट खेलने जरूरी होते हैं। मैंने पहले भी कहा था कि जब मुझे सफलता मिली तब मैंने काफी जोखिम उठाया। यही वजह है कि मैंने शतक लगाया। इसलिए यह उस दिन और आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है।''
उन्होंने कहा, ''असल में मैं अपने शॉट पर अंकुश नहीं लगाना चाहता हूं। मैं अपने शॉट खेलना चाहता हूं और उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहता हूं जो मुझे पसंद है। इसलिए मुझे अपनी राह में आने वाली असफलताएं भी मंजूर हैं। मैं आउट होने को लेकर चिंतित नहीं हूं लेकिन मैं आगामी मैचों में टीम की जीत में योगदान भी देना चाहता हूं।''
उन्होंने कहा कि आईपीएल लंबी अवधि का टूर्नामेंट है और कुछ मैचों में असफल होना सामान्य बात है।
सैमसन ने कहा, ''अच्छे प्रदर्शन का दबाव हमेशा रहता है। जब आप आईपीएल में खेलते हैं तो दबाव रहता है। कुछ अवसरों पर आपको सफलता मिलती है और कुछ अवसरों पर आप नाकाम रहते हो। आईपीएल लंबी अवधि का टूर्नामेंट है और आपको लगातार 14 मैच खेलने होते है। ऐसे में कुछ मैचों में असफल होना सामान्य बात है।''
बल्लेबाजी क्रम के बारे में रॉयल्स के कप्तान ने कहा कि शिवम दुबे का नंबर चार पर बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम बहुत अच्छा है।शिवम दुबे ऐसा बल्लेबाज है जो स्पिन और तेज गेंदबाजी को अच्छी तरह से खेलता है। नंबर चार उसके लिये अनुकूल स्थान है। असल में यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है। ''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)