देश की खबरें | कश्मीर घाटी की सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे- नेशनल कांफ्रेंस

श्रीनगर, पांच मार्च नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने मंगलवार को घोषणा की कि पार्टी कश्मीर घाटी की सभी तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने कहा कि वह जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों की तीन सीटों पर फैसला करने के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है।

दोनों पार्टियां विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन की सदस्य हैं।

नेकां यह घोषणा यहां पार्टी मुख्यालय में उसके संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की।

नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष (कश्मीर) नासिर असलम वानी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा 'नेशनल कॉन्फ्रेंस' घाटी से इन तीन लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।"

हालांकि, फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि जम्मू में दो और लद्दाख में एक सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस के साथ चर्चा चल रही है।

वानी ने कहा ''लद्दाख समेत बाकी तीन सीटों के लिए कांग्रेस से बातचीत जारी है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)