देश की खबरें | येदियुरप्पा को क्यों कहना पड़ा कि वह कार्यकाल पूरा करेंगेः कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का यह कहना कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, उस "खतरे" का एक संकेत है जो उन्हें चिंतित कर रहा है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, एक जनवरी कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का यह कहना कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, उस "खतरे" का एक संकेत है जो उन्हें चिंतित कर रहा है।

शिवकुमार ने कहा, "मुख्यमंत्री को यह कहने की क्या जरूरत थी कि वह शेष ढाई साल पद पर बने रहेंगे? क्या उनसे किसी ने पूछा था? उन्हें दो साल हों या एक साल हो, पद पर रहने दें ।"

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि शायद कोई चिंता है जो उन्हें परेशान कर रही है और इस वजह से मुख्यमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं।

उन्होंने दावा किया , " उनके (येदियुरप्पा के) खुद के (भाजपा के) विधायक कह रहे हैं कि 15 जनवरी के बाद नया नेता आएगा। यदि मुख्यमंत्री को ही, खुद को प्रमाण पत्र देना पड़ रहा है तो फिर यह साफ है कि कहीं कुछ खतरनाक था।"

शिवकुमार, येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल पूरा करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

कुछ हल्कों में इस तरह की अटकलें हैं कि भाजपा आलाकमान येदियुरप्पा (77) की उम्र पर विचार करते हुए कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में सोच रहा है। हालांकि पार्टी ने इससे इनकार किया है।

शिवकुमार ने ग्राम पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर संतुष्टि जाहिर करते हुए दावा किया कि पार्टी और कार्यकर्ताओं ने दबाव, धन के दुरुपयोग और सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से जोर लगाने के बावजूद अच्छा परिणाम हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि वह पांच से 18 जनवरी के बीच पूरे राज्य का दौरा करेंगे और 2021 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए "संगठन का वर्ष" और "संघर्ष का वर्ष" होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\