विदेश की खबरें | डब्ल्यूएचओ दल ने वुहान में प्रांतीय रोग नियंत्रण केंद्र का किया दौरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. डब्ल्यूएचओ के जांचकर्ताओं का दल पिछले महीने हुबेई की प्रांतीय राजधानी वुहान पहुंचा था।

डब्ल्यूएचओ के जांचकर्ताओं का दल पिछले महीने हुबेई की प्रांतीय राजधानी वुहान पहुंचा था।

यह दल वुहान के उन अस्पतालों का दौरा कर चुका है, जहां महामारी की शुरुआत में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार किया गया था। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने रविवार को वुहान के ‘सीफूड मार्केट' का दौरा किया था।

डब्ल्यूएचओ की टीम ऐसे समय में हुबेई प्रांतीय रोग नियंत्रण केंद्र पहुंची, जब चीन ने वायरस संबंधी सूचना तक पहुंच नियंत्रित कर रखी है।

चीन शुरुआत से ही संक्रमण से निपटने के दौरान पर्याप्त कदम नहीं उठाए जाने संबंधी आरोपों को नजरअंदाज करता रहा है। उसका कहना है कि यह वायरस किसी अन्य देश से उसके देश में आया।

चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण को देश में काफी हद तक काबू कर लिया।

चीन में सोमवार को संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\