विदेश की खबरें | डब्ल्यूएचओ:कोविड-19 के मामले पांचवें सप्ताह भी बढ़े,मौत के मामले थमे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को सामने आई। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की कोविड-19 की साप्ताहिक समीक्षा में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पिछले सप्ताह संक्रमण के 57 लाख मामले थे, जो छह प्रतिशत की वृद्धि दिखाते हैं।
यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को सामने आई। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की कोविड-19 की साप्ताहिक समीक्षा में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पिछले सप्ताह संक्रमण के 57 लाख मामले थे, जो छह प्रतिशत की वृद्धि दिखाते हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घ्रेबेयसस ने कहा कि महामारी से अभी भी एक वैश्विक आपात स्थिति है और वह हाल में संक्रमण के मामले बढ़ने से ‘‘चिंतित’’ हैं।
उन्होंने मंगलवार को कहा था, ‘‘ वायरस अभी भी आजाद घूम रहा है और कई देश बीमारी से पड़ रहे दबाव का प्रभावी ढंग से प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ संक्रमण की नयी लहरें यह दर्शाती हैं कि कोविड-19 समाप्त नहीं हुआ है।’’
डब्ल्यूएचओ के अनुसार संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक वृद्धि पश्चिमी प्रशांत और पश्चिम एशिया में देखी गई।
उसने कहा कि संक्रमण के मामलों की निगरानी और जांच में कमी ने कई देशों में संक्रमण पर रोक लगाने और किसी संभावित नए खतरनाक वैरिंएट की पहचान को मुश्किल बना दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)