Rajasthan Elections: नड्डा ने कांग्रेस पर लगया आरोप कहा, जहां कांग्रेस पार्टी होगी, वहां भ्रष्टाचार और लूट होगी

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान शनिवार को आरोप लगाया कि जहां कांग्रेस पार्टी होगी, वहां भ्रष्टाचार और लूट होगी और जहां भाजपा होगी, वहां विकास होगा।

(Photo Credit: Twitter)

जयपुर, 18 नवंबर: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान शनिवार को आरोप लगाया कि जहां कांग्रेस पार्टी होगी, वहां भ्रष्टाचार और लूट होगी और जहां भाजपा होगी, वहां विकास होगा. जोधपुर के पीपाड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान को भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर एक स्थान पर पहुंचा दिया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों, महिलाओं के साथ न्याय होगा. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. उन्होंने कहा,‘‘गहलोत सरकार ने इस राजस्थान की आन बान शान को एक तरीके से राजनीति में कलंकित कर दिया है. दुख के साथ कहना पड़ता है..आज राजस्थान भ्रष्टाचार, महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों में महिलाओं के साथ बलात्कार के मामलों में राजस्थान देश में नंबर एक हो गया हो.’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर एक पर है. नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर किसानों और दलितों का अपमान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा,‘‘जहां कांग्रेस का नाम होगा वहां परिवारवाद, वंशवाद होगा। ये कांग्रेस के साथ जुड़े हुए नाम है और जहां भाजपा होगी वहीं विकास होगा.’’ उन्होंने कहा कि पांच साल में गहलोत ने शासन नहीं किया बल्कि वह सचिन पायलट के साथ कुर्सी की लड़ाई में उलझे रहे। उन्होंने कहा ''सचिन-अशोक गहलोत के बीच पांच साल तक कुर्सी को लेकर लड़ाई रही.''

'लाल डायरी' को भाजपा द्वारा रची गई साजिश बताने वाले मुख्यमंत्री गहलोत पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा, 'आप जानते है गहलोत क्या कह रहे हैं, उन्होंने (गहलोत) कहा यह (लाल डायरी) भाजपा की साजिश है.. मैंने कहा वाह रे वाह. पहले बसपा से कांग्रेस में तुम लाओ, मंत्री तुम बनाओ! तुम्हारा मंत्री (राजेंद्र गुढ़ा) विधानसभा में तुम्हारे मंत्री की हैसियत से खड़ा होकर लाल डायरी दिखाकर बोलता है. यह भ्रष्टाचार की डायरी है.’’

बर्खास्त मंत्री गुढ़ा ने इस साल जुलाई में दावा किया था कि उनके पास एक लाल डायरी है जिसमें गहलोत व अन्य नेताओं के 'अवैध वित्तीय लेनदेन' का ब्यौरा दर्ज है. गुढ़ा उन छह विधायकों में से एक हैं जो 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा उम्मीदवार के रूप में जीतकर 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में 2जी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, कोयला घोटाला समेत कई घोटाले किये। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत ने 'जल जीवन मिशन' को 'जेब भरो मिशन' बनाया और वृद्धावस्था पेंशन को भी घोटाला करने से नहीं छोड़ा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\