जरुरी जानकारी | वेस्टलाइफ का 2027 तक अपनी बिक्री को तीन गुना करने का लक्ष्य, 300 मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां जोड़ेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र में मैक्डॉनल्ड्स रेस्तरां का परिचालन करने वाली कंपनी वेस्टलाइफ को 2027 तक नेटवर्क विस्तार और व्यापक रणनीति के जरिये अपनी बिक्री लगभग तीन गुना होकर 4,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, दो दिसंबर दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र में मैक्डॉनल्ड्स रेस्तरां का परिचालन करने वाली कंपनी वेस्टलाइफ को 2027 तक नेटवर्क विस्तार और व्यापक रणनीति के जरिये अपनी बिक्री लगभग तीन गुना होकर 4,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वेस्टलाइफ अपनी अनुषंगी कंपनी हार्डकैसल रेस्तरां के जरिये 337 मैकडॉनल्ड्स रेस्तरांओं का संचालन करती है।

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड ने अपने ‘दृष्टिकोण 2027’ पर कहा कि नेटवर्क विस्तार के तहत कंपनी अगले पांच साल में लगभग 300 मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां जोड़ेगी। इसमें से 60 प्रतिशत नए स्टोर दक्षिणी क्षेत्र में और शेष पश्चिमी क्षेत्र में होने की संभावना है।

कंपनी इस साल सितंबर से अपने अगले 200 स्टोरों पर काम कर रही है।

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के कार्यकारी निदेशक अक्षय जटिया ने कहा, ‘‘वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का ‘दृष्टिकोण 2027’ हमारी आगे की राह के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन है। हम 2027 तक लगभग 300 रेस्तरां जोड़कर अपनी बिक्री को दोगुना (रुपये) करके 40-45 अरब तक पहुंचा देंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\