Mumbai Local Updates: सोमवार से पटरियों पर दौड़ेंगी 8 और AC लोकल ट्रेनें, जानिए डिटेल्स

पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) 22 नवंबर से यहां आठ और वातानुकूलित उपनगरीय सेवाएं शुरू करेगा. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन नई अतिरिक्त ट्रेनों के साथ, वातानुकूलित उपनगरीय सेवाओं की संख्या मौजूदा 12 से बढ़कर 20 हो जाएगी.

एसी लोकल ट्रेन (Photo Credits: ANI)

मुंबई: पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) 22 नवंबर से यहां आठ और वातानुकूलित उपनगरीय सेवाएं शुरू करेगा. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन नई अतिरिक्त ट्रेनों के साथ, वातानुकूलित उपनगरीय सेवाओं की संख्या मौजूदा 12 से बढ़कर 20 हो जाएगी. अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड में यात्रियों की सुविधा के लिए आठ नई वातानुकूलित सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे इन सेवाओं की संख्या 20 हो जाएगी.’’ Mumbai Local Trains Update: मुंबई की लोकल ट्रेनों की 100 फीसदी सेवाएं 28 अक्टूबर से

इसके अलावा, पश्चिम रेलवे ने चर्चगेट और बांद्रा के बीच धीमी गति वाली दो ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि एक वातानुकूलित लोकल विरार और चर्चगेट के बीच, दो बोरीवली और चर्चगेट के बीच और एक गोरेगांव और चर्चगेट स्टेशनों के बीच चलायी जायेगी. अधिकारी ने बताया कि डाउन दिशा में एक सेवा चर्चगेट और नालासोपारा के बीच, दो चर्चगेट और बोरीवली के बीच और एक चर्चगेट और गोरेगांव के बीच संचालित होगी.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक के बाद 14 दिन पूरे करने वाले नागरिकों को 15 अगस्त से मुंबई में उपनगरीय ट्रेनों में सफर की अनुमति दी है. मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने 28 अक्टूबर से ही मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों के लाखों यात्रियों को राहत देते हुए 100 प्रतिशत उपनगरीय सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया है.

Share Now

\