West Bengal Panchayat Election Result 2023: पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती जारी, शुरूआती रुझानों में TMC को बढ़त
(Photo Credits ANI)

West Bengal Panchayat Election Result 2023: पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतगणना शांतिपूर्वक शुरू हो गयी अधिकारियों ने बताया कि 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं राज्य में करीब 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे सबसे अधिक 28 मतगणना केंद्र दक्षिण 24 परगना जिले में है जबकि सबसे कम चार मतगणना केंद्र कलिम्पोंग में हैं. शुरुआती रूझानों की बात करें तो टीएमसी आगे चल रही है.  यह भी पढ़े: West Bengal Panchayat Election 2023: जनता ने टीएमसी विधायक को कीचड़ भरी सड़क पर चलने को किया मजबूर, आगामी पंचायत चुनावों के लिए गए थे प्रचार करने

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है मतों की गिनती और नतीजे आने में वक्त लगेगा हमें उम्मीद है कि आज शाम तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गयी है

कई मतगणना केंद्रों पर विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थक भारी संख्या में मौजूद हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि मतगणना सही तरीके से हो पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयी, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वियों पर बम भी फेंके गए इन 15 लोगों में से 11 तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध थे राज्य में आठ जून को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हुई हिंसा में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है

शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की खबरें आने के बाद इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया था राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का इतिहास रहा है राज्य में 2003 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान 76 लोगों की मौत हो गयी थी जिसमें से करीब 40 लोगों की मौत मतदान वाले दिन हुई थी बहरहाल, इस बार विपक्ष ने 90 प्रतिशत से अधिक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं 2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल ने 34 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध चुनाव जीता था। उस समय तृणमूल ने 90 प्रतिशत सीट पर जीत दर्ज की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)